Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार, पृथला क्षेत्र के विकास और सम्मान की जिम्मेदारी मेरी : रघुबीर तेवतिया

Published

on

Spread the love

Prithla Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 सितंबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह तेवतिया ने सोमवार को अपने चुनावी अभियान के तहत एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। क्षेत्र के गांव पृथला, सहराला, छापरौला, हरफली, गदपुरी, सोफ्ता, डूंडसा व सीकरी आदि गांवों आयोजित चुनावी सभाओं में जहां उनका लोगों द्वारा पगडी बांधकर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया वहीं समाज की ओर से पगडी बांधकर व फूलों की बडी माला पहनाकर अपने खुले समर्थन का विजयी आर्शीवाद भी दिया गया। ग्रामीण सभाओं में भी हजारों की भी देखने को मिला।
सभाओं में भारी भीड से उत्साहित कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया ने कहा कि आपकी हाजरी और उत्साह बता रहा है कि इस बार आपने कांग्रेस को विजयी बनाने का पक्का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि देहात पृष्ठभूमि के इस क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा हवा चलती जा रही है और पंच-सरपंच, जिला पार्षद व् ब्लॉक समिति के सदस्यों व ग्रामीणों के समर्थन से दिन-प्रतिदिन कांग्रेस का ग्राफ बढा है। क्योंकि यह चुनाव भ्रष्टाचार और ईमानदारी पर आकर खडा हो गया है और आप ईमानदारी को चुन रहे हैं जिसकी आवाज समूचे प्रदेश में जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पृथला क्षेत्र विकास व रोजगार में नंबर वन था। परन्तु आज भाजपा के कार्यकाल में यह पृथला क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहीा है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध न होने के कारण बेरोजगारी बढ गई है। विकास के नाम पर सिर्फ घोटाले ही हो रहे हैं। पिछले 10 सालों में क्षेत्र को दिशाहीन किया है। जुमलेबाजी की इस सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है। औद्योगिक क्षेत्र के नाम से यह क्षेत्र मशहूर है लेकिन युवाओं के समक्ष बेराजगारी का संकट खडा होता जा रहा है। इसलिए एसी सरकार को उखाडकर फेंकना जरूरी है, ताकि लोगों के जीवन में फिर से खुशहाली आ सके। उन्होंने लोगों को अपनी भावनाओं से जोडते हुए कहा कि पृथला क्षेत्र को विकास की रफ्तार कांग्रेस पार्टी ने ही दी थी और अब कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से यहां विकास व रोजगार को गति दी जाएगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com