Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : होडल के गाँव गढ़ी पट्टी के खेल स्टेडियम में सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे फरीदाबाद लोकसभा सीट से काँग्रेस पार्टी से दावेदारी ठोक रहे मनधीर सिंह मान आज होडल के गढ़ी गांव में पहुँचे। जहाँ चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होंकर उन्होंने खिलाड़ियों का ख़ूब उत्साहवर्धन किया।
होडल के कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए काँग्रेस नेता मनधीर सिंह का स्थानीय लोगों ने और गांव की सरदारी ने जोरदार स्वागत किया।
वक्तव्य देते हुए उन्होंने कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं में उत्साह बढ़ता है। इस तरह को प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व देने के साथ ही प्रोत्साहित करने का काम करता आया है और मुझे उम्मीद है कि ये सिलसिला आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा।
मौजूदा केंद्र व प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए मनधीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। फ़रीदाबाद लोकसभा में विकास कार्यों को ठप कर दिया गया है। किसी भी स्तर पर एआम जनमानस को सुख सुविधा देना सरकार का काम होता है लेकिन भाजपा सरकार इसमें पूर्ण रूप से विफ़ल साबित हुई है। आने वाले लोकसभा चुनाव में इस झूठी व मक्कार सरकार को काँग्रेस पार्टी उखाड़ फेंकने का कामकरने वाली है।
कबड्डी प्रतियोगिता में मथुरा, सुल्तानपुर पलवल, हिसार, छाता मथुरा, गुलावत पलवल, बदरपुर, टिकरी, जींद, ताजपुर,भिवानी, रेवाड़ी, बड़ौली, सोहना व दयालपुर की टीमें शामिल हुई हैं।
कबड्डी प्रतियोगिता में पहले स्थान पर सौंध की टीम विजयी रही। दूसरे स्थान पर जींद की टीम रही, तीसरे स्थान गढ़ी होडल की टीम ने पाया है।