Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 मई एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी नेता लगातार लोगों को राशन एवं अन्य जरूरत का सामान बांट रहे हैं। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के डबुआ कॉलोनी, नंगला गाजीपुर, नवादा कॉलोनी एवं झुग्गियों में वो जरूरतमंदों को आटा, दाल, चावल व अन्य जरूरत का सामान भिजवा रहे हैं। गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद की जिम्मेदारी स्वयं अपने कंधों पर उठाते हुए श्री भड़ाना ने कहा कि लॉकडाउन को आज लगभग दो महीने होने को आए हैं, मगर प्रशासन द्वारा अभी भी लोगों तक राशन एवं अन्य मदद नहीं पहुंचाई जा रही है। जिसके चलते बहुत से गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद परिवार रोजी-रोटी को तरस गए हैं। इसलिए हमें इन लोगों को सरकार के भरोसे न छोडक़र स्वयं इनकी मदद करनी होगी। इस नेक कार्य में उन्होंने समाजसेवियों, उद्योगपतियों को बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। भड़ाना ने बताया अभी तक वह हजारों परिवारों को राशन व अन्य सामग्री पहुंचा चुके हैं और आगे भी उनका यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से बढक़र कोई धर्म नहीं है और जब देश पर संकट हो तो हमें अवश्य एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।