Faridabad NCR
कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 अक्तूबर। गांव बड़ोली में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारा लोकप्रिय खेल है और इससे स्वास्थ्य बेहतर रहता है। आज हमारे लोकप्रिय खेल आधुनिकता के दौर में लुप्त होते जा रहे हैं। हमें इन पुरानी संस्कृतियों को सहेजकर रखना होगा। इसके साथ ही उन्होंने खेल को बढ़ावा देने की बात भी कही है। विजय प्रताप ने कहा कि खेल अनुशासन की शिक्षा देता है नियम और अनुशासन सभी के जीवन में होना चाहिए। खेल प्रतिभा को जागृत करने से शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी और कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। इसलिए किसी भी प्रतियोगिता में हारने वाली टीम को या खिलाड़ी को कभी विचलित नहीं होना चाहिए। इससे पूर्व विजय प्रताप ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के हाथ मिलवाकर प्रतियागिता का शुभारंभ कराया। इसके पश्चात समापन समारोह में सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं, बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी पुरस्कृत किया गया। विजय प्रताप ने कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाले आयोजकों अदल चंदीला, मास्टर हरीराम, जयवीर पहलवान, नेहपाल पहलवान, कुलदीप चंदीला, मनोज वशिष्ठ, वीरपाल पहलवान, सूरज चंदीला, अजय चंदला आदि की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की और 51 हजार रुपए की प्रोत्याहन राशि भेंट की। वहीं, रविवार को विजय प्रताप लकडपुर शिव दुर्गा विहार डी ब्लॉक में मां भगवती के जागरण में शिरकत करने पहुंचे और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ निवर्तमान पार्षद जितेन्द्र भड़ाना, भैया लाल, ठाकुर अंकल, मिश्रा जी आदि मौजूद रहे। विजय प्रताप ने आयोजकों को 21 हजार रुपए का सहयोग दिया।