Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी विजय प्रताप का कहना है कि व्यापारियों के विरोध के बाद बीजेपी नेताओं की अकल की दाढ़ निकल आई है, प्रदेश को प्रयोगशाला बनाने का काम किया जा रहा है, अंग्रेजों से भी ज्यादा कर वसूलने का काम बीजेपी कर रही है। चौधरी विजय प्रताप आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया उसके बाद सोमवार और मंगलवार को लॉक डाउन की घोषणा की गई लेकिन जैसे ही व्यापारियों ने विरोध जताया तो इनकी अकल की दाढ़ निकल आई। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग लॉकडाउन की मार से बर्बादी की कगार पर है सरकार को उन्हें राहत पैकेज देना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कहा कि आए दिन कोई ना कोई टैक्स या फिर डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं इतने कर तो अंग्रेजों ने भी नहीं लगाए जितने यह वसूल रहे हैं। राइट टू रिकॉल को लेकर उनका कहना था कि वोटर को भी जागरूक रहना चाहिए। अच्छे प्रतिनिधि को वोट देकर चुनना चाहिए, जो लोगों के हित के काम करें। पहले राइट टू रिकॉल को पार्लियामेंट में फिर विधानसभा में और फिर नगर निगम पर लागू करना चाहिए उसके बाद सरपंचों का नंबर आता है। बीजेपी ने प्रदेश को प्रयोगशाला बना कर रख दिया है लोगों का बुरा हाल है। हुड्डा सरकार ने व्यापारियों और आम आदमी के कल्याण के लिए कई नीतियां बनाई लेकिन उन नीतियों को बीजेपी ने पलीता लगा रखा है। आज विकास के मामले में फरीदाबाद भी पिछड़ गया है। जजिया कर की बातें करने वाले जजिया कर से भी ऊपर चले गए हैं।