Faridabad NCR
देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के राहुल गांधी की गर्दन काटने के बयान को लेकर सीपी से मिले कॉंग्रेसी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 6 अगस्त। नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी को धमकी देने वाले असामाजिक तत्वों पर अब चुप्पी नहीं, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। काँग्रेस कार्यकर्ता किसी भी सूरत में राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवं अपमानजनक शब्द बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसको लेकर बुधवार को तिगंव विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे काँग्रेस नेता रोहित नागर के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, शिकायतकर्ता अश्वनी कौशिक, डॉक्टर धरम देव आर्य, नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार नेता जी, विनोद कौशिक, डॉक्टर सौरभ शर्मा, चुन्नू राजपूत, संजय सोलकी, राजेश आर्य, पूर्व पार्षद प्रत्याशी सुंदर सिंह एवं राजेश दहिया पुलिस कमिश्नर सतेन्द्र गुप्ता से मिले। पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद रोहित नागर ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण सैनी ने राहुल गांधी की गर्दन काटने की बात कहकर उन्माद फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने इसको सोची समझी चाल बताया और कहा कि इस तरह के लोग समाज वैमनस्य फैलाकर दंगा कराने का काम करते हैं। पुलिस को इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
रोहित ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करना और उनकी गर्दन काटने की बात कहने के बाद उनके साथी अश्वनी कौशिक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के शिकायत दी थी। लेकिन, पुलिस ने आरोपी ब्रजभूषण सैनी के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। इसके बाद आज तमाम कॉंग्रेसियों ने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा आश्वस्त किया गया कि शीघ्र की इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।