Faridabad NCR
पृथला विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रघुवीर तेवतिया ने विधानसभा में उठाई आवाज
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 नवम्बर। पृथला विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने आज मंगलवार को शीतकालीन विधानसभा सत्र में युवाओं के रोजगार का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने आईएमटी चंदावली और पृथला विधानसभा की सभी कंपनियों मे स्थानीय युवाओं के लिए 50% रोजगार योग्यता के आधार पर देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब वह 2009 से 14 तक विधायक थे तो सरकार ने आईएमटी के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था तो उन्होंने यहाँ के युवाओं को 35 प्रतिशत रोजगार देने का वायदा कराया था, लेकिन पिछले 10 साल में यहाँ के युवाओं को रोजगार नही मिला।इसलिए न केवल आईएमटी बल्कि समूचे पृथला विधानसभा के युवाओं को 50 प्रतिशत रोजगार दिया जाए। उन्होंने कहा कि पृथला की देवतुल्य जनता ने उन्हें विधायक चुनकर भेजा है, इसलिए वह जानता के हकों की आवाज़ को हमेशा बुलंद करते रहेंगे और विधानसभा के हकों की आवाज़ को हर स्तर पर उठाया जाएगा।
बता दे कि इससे पहले भी उन्होंने ट्रॉमा सेंटर खोले जाने,पृथला क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में डंपिंग यार्ड को हटाने, पृथला को उपमंडल बनाने और फरीदाबाद जिले के गांवों के लिए मोहना, दयालपुर या फतेहपुर बिल्लौच गांव में से किसी एक गांव को उपमंडल बनाने।बल्लभगढ़ ब्लॉक का नाम बदलकर उसे दयालपुर, अटाली या छायंसा में से किसी एक गांव के नाम पर रखने, गांव अलावलपुर में सरकारीकॉलेज खोलने के अलावा इलाके की सभी सड़कों को दुरुस्त करने की मांग उठा चुके हैं।