Faridabad NCR
कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने जिला ग्रीवेंस की बैठक में उठाए पृथला क्षेत्र के मुददे
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने सोमवार को फरीदाबाद मेंं आयोजित जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में विशेष रूप से भाग लेकर पृथला क्षेत्र में विकास कार्यों से जुडे मुददों को बुलंद आवाज में उठाया। हरियाणा के केबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने पृथला क्षेत्र की बदहाल सडकों के साथ-साथ पृथला क्षेत्र के उन सात गावों की बदहाली का मुद्दा भी उठाया जो ग्राम पंचायत तोडकर उन्हें नगर निगम फरीदाबाद में शामिल किया गया है। विधायक ने मंत्री के समक्ष कहा कि पृथला क्षेत्र के सात गांव मलेरना, साहुपरा, सोतई, चंदावली, मछगर, मुजेडी व नवादा ग्राम पंचायतों को नगर मिनगम में शामिल किया गया है। इन ग्राम पंचायतों की सैंकडों करोड रूपये ग्राम पंचायत से नगर निगम में तब्दील हो गए हैं लेकिन उपरोक्त गावों में तभी से विकस कार्य ठप्प पडे हैं वहीं सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। ये सभी गांव अब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं और ज्यादातर लोग यह मांग कर रहे हैं कि हमें नगर निगम से निकालकर फिर से ग्राम पंचायत बना दी जाए जिससे कि यहां का सुधार हो सके। उन्होंने मुजेडी के बारात घर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस गांव में ग्राम पंचायत बारात घर बना रही थी लेकिन भवन का लेंटर डलने से पहले नगर निगम ने ग्राम पंचायत को अपने अधीन ले लिया जिसके बाद कई साल बीत गए और आजतक बारात घर का लेंटर भी नहीं डला है। जिसपर मंत्री ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से विधायक रघुबीर तेवतिया की बात को तब्बजों देने व उपरोक्त गावों में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ विकास कार्यों को शुरू करने के आदेश दिए।
वहीं विधायक तेवतिया ने बल्लभगढ़ से मौजपुर सडक़ निर्माण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह सडक़ सीधे केजीपी को जोड़ती है। इस सडक़ के निर्माण की समय सीमा एक साल थी लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद आजतक सडक़ निर्माण पूरा नहीं हुआ है। कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य के चलते चंदावली, मछगर, अटाली व दयालपुर में रोजाना वाहनों का लंबा जाम लगा रहता है इसलिए इस सडक़ का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराया जाए।
इसके अलावा बैठक में विधायक तेवतिया ने सीकरी से बिजोपुर तक बनाई जा रही सडक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस निर्माणाधीन सडक पर चार गांव सीकरी, नंगला, भनकपुर व सिकरौना में पडने वाली फिरनी को तो आरसीसी से बनाया जा रहार है लेकिन फिरोजपुर कलां, जकोपुर व बिजोपुर गावों की फिरनियों में आरसीसी सडक न बनाकर ब्लॉक डाले जा रहे हैं, लोगों की मांग है कि इन गावों मेें भी आरसीसी सडक बनाई जाए। जिसपर मंत्री राव नरबीर ने अधिकारियों से तुरन्त संज्ञान लेने के आदेश दिए।
वहीं उन्होंने साहुपुर खादर की जमीन केे वर्षों पुराने मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सन 1924 मेंं यहां जमुना में आई बाढ़ के साहुपुर खादर का रकबा ईमामुददीनपुर में, शहाजहांपुर व फज्जूपुर का रकबा आपस में बंटा हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस गांव मेंं जमीन है वहां के लोगों को बाजारू कीमत लगाकर मालिकाना हक दिया जाए।
पृथला के कांग्रेस विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने कहा कि सरकार एक ओर तो सबका साथ-सबका विकास की बात करती है वहीं दूसरी तरफ पृथला क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के साथ विकास का सौतेला व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। लोगों के हकों की आवाज को वह विधानसभा सत्र से लेकर हर स्तर पर उठाएंगे।