Connect with us

Faridabad NCR

राजीव गांधी के मानव सेवा के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है कांग्रेस पार्टी : मनोज अग्रवाल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल ने कहा है कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी युग प्रर्वतक थे, जिनके अथक प्रयासों से भारत देश उन्नति के नए शिखरों पर पहुंचा। उन्होंने जहां 18 वर्ष के युवाओं को मत का प्रयोग करने का अधिकार दिलाया वहीं पंचायती राज संस्थाओं को भी उनके अधिकार दिलाने में अह्म भूमिका निभाई। उनके प्रयासों की बदौलत भारत में कंप्यूटर युग का सूत्रपात हुआ और भारत उन्नति की ऊंचाईयों की ओर अग्रसर हुआ। श्री अग्रवाल आज कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के निर्देश पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बल्लभगढ़ के मलेरना रोड स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में मरीजों व अभावग्रस्त लोगों को फल, सैनीटाइजर व मास्क वितरित करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जहां सभी कांग्रेसियों ने मास्क लगाए हुए थे वहीं सोशल डिस्टेसिंग की भी पूरी तरह से पालना की गई। उपस्थतजनों को संबोधित करते हुए मनोज अग्रवाल ने कहा कि आज जब हमारा देश कोरोना वायरस रूपी वैश्विक महामारी का भयावह प्रकोप झेल रहा है, इस मुश्किल वक्त में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व राहुल गांधी के मार्गदर्शन में पूरी कांग्रेस पार्टी देशवासियों की सेवा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं इसके बिल्कुल विपरीत भारतीय जनता पार्टी और भाजपा सरकार तमाम हथकंडे अपनाकर जनसेवा की हमारी मुहिम में अड़चन डालने का शर्मनाक काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की गठबंधन सरकार कोरोना संक्रमण को गांव व कस्बों में फैलने से रोकने में पूरी तरह नाकामयाब रही है, जिसका खामियाजा जनता को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ रहा है वहीं भाजपा सरकार ने जनता की मदद के लिए जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए है, वह मात्र ढकोसला साबित हो रहे है, उन पर किसी भी पीडि़त व्यक्ति को कोई मदद नहीं मिल पा रही। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर हम सभी को उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लेना होगा, यही उनके सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रताप शर्मा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गजना कालीरमन, युवा कांग्रेस नेता शुभम कसाना, समाजसेवी सत्यप्रकाश सिंह, कांग्रेस नेत्री धर्मवती, मोहित गुप्ता, युवा उद्यमी शलभ गर्ग, ललित मथादु, राहुल गुप्ता, मोनू यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com