Connect with us

Faridabad NCR

‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत घर-घर दस्तक देगी कांग्रेस : मनोज अग्रवाल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर बल्लभगढ़ विधानसभा के कांग्रेसजनों द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के आदेशानुसार सभी नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता बूथ स्तर तक हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्पित हों तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राहुल गांधी का संदेश पत्र जन-जन तक पहुंचाएं तथा भाजपा सरकार की नाकामियों का खुलासा करने का कार्य करें। मनोज अग्रवाल ने कांग्रेसजनों को जानकारी देते हुए बताया की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर घर और हर परिवार तक कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को पहुंचाना की हमारा लक्ष्य है। होली के त्योहार के बाद इस अभियान को और ज्यादा तेजी प्रदान की जाएगी और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर प्रतीत हो रहा है कि इस अभियान को सबसे ज्यादा सफलता बल्लभगढ़ विधानसभा में मिलनी तय है। भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए मनोज अग्रवाल ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में खट्टर सरकार ने प्रदेश को नंबर वन के पायदान से शून्य पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को नौकरी देने के नाम पर निकाली गई भर्तियां भी पेपर लीक की भेंट चढ़ गई। जिसकी वजह से आज युवा पूरी तरह से हताश है। ई-टेंडरिंग का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे सरपंचों पर प्रदेश सरकार ने लाठियां बरसा कर उनका अपमान किया है। उन्होंने सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में एक भी विकास कार्य सूबे की मनोहर सरकार द्वारा नहीं कराए गए हैं, इसलिए जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि जब रसोई गैस के दाम 400 के करीब थे तब भाजपा वाले सडक़ों पर सिलेंडर वाला फोटो लेकर विरोध जताते थे लेकिन आज महंगाई चरम सीमा पर है और सिलेंडर 11 सौ से ज्यादा पहुंच गया है। ऐसे में जनता पूरी तरह से हताश है। इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव व बल्लभगढ़ की पीसीसी डेलिगेट प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा ने एक बार फिर पार्टी में नया जोश फूंकने का काम किया है। इस यात्रा से कांग्रेस पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान न गर्मी देखी न सर्दी देखी बल्कि बर्फ की परवाह किए बिना ही अपने रास्ते पर चलते रहे। उन्होंने कहा कि करीब चार हजार किलोमीटर लंबी यह यात्रा इतिहास की सबसे लंबी यात्रा है। जिसने अवाम के साथ देश की एकता व अखंडता को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। उन्होंने कहा कि देशवासियों की आत्मीयता को जिंदा रखने के लिए यह यात्रा की गई है।  इस दौरान मुख्य रूप से महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव व पीसीसी डेलिगेट प्रियंका अग्रवाल, प्रदेश सचिव सोनू चौधरी, लीगल सेल के जिलाध्यक्ष स्वर्ण सिंह आर्य, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिता शर्मा, वार्ड नं 41 के शुभम कसाना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयकिशन पंडित, जितेश मित्तल, आजाद सैनी, शलभ गर्ग, कमेलश, धर्मवती, प्रदीप रावत, ललित मथादु सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com