Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि थाना सेक्टर-58 में पवन वासी सेक्टर-58 ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके भतीजे संदीप की मोनू व तुषार के साथ कहा सुनी हुई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए 27 जुलाई को मोनु अपने साथी ओमकार के साथ उनके घर के बाहर आया और उसके भतीजे संदीप को आवाज देकर बुलाया। जब संदीप उनके पास गया तो मोनु ने संदीप पर गोली चला दी। जब शिकायतकर्ता का भतीजा पंकज उनको पकडने के लिए पीछे भाग तो आरोपियों ने पकंज पर भी फायर किया और वहां से भाग गये। संदीप को पसली में एक गोली लगी। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओ में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने कार्यवाही करते हुए धर्मेंद्र उर्फ अजय वासी गांव सिकरोना, फरीदाबाद हाल राजीव कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों पक्ष राजीव कॉलोनी में रहते हैं। आरोपी के बेटे व पीड़ित संदीप की कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने अपने बेटे तुषार व मोनु के साथ मिलकर संदीप को सबक सिखाने के लिए प्लान बनाया और संदीप की रेकी की। जिसके आधार पर आरोपी मोनू ने अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।