Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 नवम्बर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कम्युनिकेशन एवं मीडिया टेक्नोलाॅजी विभाग के समाज कार्य पाठ्यक्रम के शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर, 1949 को भारत का संविधान अपनाया गया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित बैज बना कर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों को लगाया तथा भारतीय संविधान की एक कॉपी भी भेंट की | जिसका उद्देश्य सभी को संविधान दिवस के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव डॉ मेहा शर्मा ने की तथा संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने संदेश में कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर ने कहा कि अधिकार एवं कर्तव्य किसी राष्ट्र, संगठन या व्यक्ति के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जोकि हमें संविधान द्वारा प्रदान किए गये है। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस देश के संविधान में विश्वास की पुष्टि करता है, जिस पर हमें गर्व होना चाहिए।
इस अवसर पर बोलते हुए कुलसचिव डॉ मेहा शर्मा ने राष्ट्र के प्रति डॉ अंबेडकर के जीवन, प्रतिबद्धता और योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने देश के संविधान की अनुपालना का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन कम्युनिकेशन एवं मीडिया टेक्नोलाॅजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ पवन सिंह मलिक के मार्गदर्शन में किया गया।