Connect with us

Faridabad NCR

क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण के लिए लगातार प्रयासरत : सीमा त्रिखा

Published

on

Spread the love

 

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 मई। बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा कि क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्य करण के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। उनका एक ही उद्देश्य एवं प्रयास है कि लोगों को बेहतरीन सुविधाएं एवं बेहतरीन वातावरण मुहैया करवाया जाए। यह वक्तव्य शुक्रवार को विधायक सीमा त्रिखा ने एनएच-3 जी ब्लॉक में पार्क का उद्घाटन करते हुए दिया।
सीएम उद्घोषणा संख्या 25284 के तहत 20 लाख रुपए की लागत से किए गए कार्यों का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा की पार्क का सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण किया जाएगा। बड़खल विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर पार्कों की काया पलट कर दी गई है। इसके बावजूद भी कुछ क्षेत्रों में बदहाल पार्क है उनको भी जल्द ही बेहतरीन रूप दिया जाएगा। सीएम अनाउंसमेंट के तहत क्षेत्र में ताबड़तोड़ विकास कार्य किए जा रहे हैं और भाजपा सरकार में विकास कार्यों की गति इसी प्रकार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बड़खल झील का कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही बड़खल झील पानी से सरोबार होगी। क्षेत्र के विकास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। फरीदाबाद में भी इतनी व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में फरीदाबाद की शक्ल एवं सूरत बदल जाएगी। जब कोई भी व्यक्ति अपने मकान को तोड़कर बनाता है तो उसे परेशानी आना संभावित है। ऐसा ही कुछ फरीदाबाद के साथ है लेकिन बहुत जल्दी फरीदाबाद के विकास को एक नई गति व नया स्वरूप मिलेगा।
इस मौके पर उनके साथ अमित आहूजा, संजय अरोड़ा, पंडित सुरेंद्र शर्मा, यशपाल जयसिंह, ओमप्रकाश विरमानी, नवीन जेटली, पी डी अरोड़ा, युधिष्ठिर आहूजा, लेखराज टुटेजा, बिट्टू टुटेजा, राजेश सोनी, सुधीर कपूर, प्रदीप विरमानी, सुरेंद्र नासा, चंद्रकांत सेतिया, संजय महेंद्रू, ओमप्रकाश ढींगरा, आशा भाटिया, सरिता, विशंबर भाटिया आदि मौजूद रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com