Faridabad NCR
स्त्री शक्ति पहल समिति का समाज के लिए योगदान भुलाया नहीं जा सकता है : सुनील गुलाटी
इसी के साथ उन्होंने अन्य औद्योगिक इकाइयों से भी स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था को मदद देने की अपील की ताकि संस्था समाज में जरूरतमंद लोगों को शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य की सहूलियत दे सके। इस अवसर पर स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने श्री सुनील गुलाटी जी का बुके देकर स्वागत किया और उन्होंने संस्था को समय समय पर मदद देने के लिए श्री सुनील गुलाटी जी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मीनाक्षी शर्मा, बिरजू ठेकेदार, काजल, योगिता, मदन गोपाल उपस्थित थे।