Faridabad NCR
कोरोना ने लगाया फरीदाबाद जिले में अर्धशतक, कुल मामले 665
 
																								
												
												
											Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद जिले में आज कोरोना के 50 नए पॉजिटिव मामले सामने आये है। वहीँ आज कोरोना के कुल मामले 665 पर पहुंच गए है। वहीँ अब तक जिले में 11 लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके है। इस बात की पुष्टि आज जिला कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर रामभगत ने की है।
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 13401यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 4975लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 8415 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 12736 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 14171 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 12931 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 575 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 665 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 226 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 189 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 239 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें। जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें राष्ट्रीय, राज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिए, उन्हें भारत में आगमन की तारीख से 28 दिनों के लिए सभी से अलग रहना है और किसी से भी स्पर्श करने से बचना है, भले ही उसमें कोई लक्षण न हों।

 
								