Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 अप्रैल। परिवहन एवं खनन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा के सेक्टर 8 कार्यालय पर आज कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। बल्लबगढ़ के सरकारी अस्पताल के डॉ योगेंद्र की टीम द्वारा सेक्टर 8 व 10 की मार्किट के करीब 125 लोगों को टीका लगाया। इस कैम्प में परिवहन मंत्री के परिजनों ने भी कोविडसील्ड वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर मंत्री श्री शर्मा मौजूद रहे।
परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने मार्किट के लोगों को जागरूक किया कि वे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं। इसके अलावा प्रयास वेलफेयर संस्थान सेक्टर 64 बल्लबगढ़ कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया और कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों को कोविडसील्ड इंजेक्शन लगाया गया। इस मौके पर प्रयास वेलफेयर संस्थान के महासचिव पवन गुप्ता, मंगत राम सिंगला, सरदार मंजीत सिंह, उद्योगपति अरुण बजाज, आरपी हंस, कमलेश शास्त्री, सुरेंद्र जग्गा, विनीता गुप्ता उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता, कोमल शरना, नीरज जग्गा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।