Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में कोरोना वायरस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना वायरस आज शहर की चर्चा है। हर कोई इसके बारे में चिंतित है और हम आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए, घबराहट को कम करने के लिए कुछ सावधानी बरत सकते हैं। राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद ने आज यानि 05.03.2020 को बैंन्दा हॉल में प्रिंसिपल डॉ. सुनिधि के कुशल नेतृत्व में एक कोरोना वायरस अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया । कार्यक्रम का आरम्भ हिमांशु, B.Sc. के छात्र द्वार कोरोना वायरस के संबंध में प्रस्तुति देने से हुआ | बायोटेक विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. मरियादा गर्ग ने रसायन विज्ञान के छात्रों के साथ ऑडियो विजुअल एड्स और गतिविधि की मदद से एक विस्तृत प्रस्तुति दी । बायोटेक तृतीय वर्ष के विकास ने कोरोना वायरस निवारक उपायों पर प्रस्तुति दी, डॉ. सरोज बाला, डॉ. प्रोमिला काजल, डॉ. तरुण अरोरा, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. अनुराधा, डॉ. अरुण लेखा आदि इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। डॉ. सरोज बाला ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. दुर्गेश शर्मा (इवनिंग कॉलेज) का विशेष धन्यवाद।