Connect with us

Faridabad NCR

युवाओं का सही मार्गदर्शन ज़रूरी : जन्नत खत्री

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : इंडियन रेडक्रास सोसायटी हरियाणा शाखा द्वारा आयोजित डी ए वी मैनेजमेंट कॉलेज के कार्यक्रम में युवाओं का मार्गदर्शन करने पहुंची शहर की मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर जन्नत खत्री। कार्यक्रम के दौरान जन्नत खत्री का मुख्य विषय रहा मोटिवेशन व मोबाइल डिएडिक्शन। दरअसल आज aकल के नौजवानों में सबसे बड़ी कमी है मोटिवेशन का न होना। आज के समय का सबसे बड़ा वरदान “मोबाइल फोन” ही सबसे बड़ा अभिशाप बन गया है। आज का युवा पूरी तरह से भटक चुका है। सोशल मीडिया ने सभी को भ्रमित कर रखा है। जन्नत खत्री का मानना है कि आज का युवा हर चीज करना चाहता है, और करने की पूरी क्षमता भी रखता है। इसी के साथ हर युवा के हाथ में मौजूद मोबाइल फोन का यदि सही इस्तेमाल किया जाए तो उन्हे संसाधनों की भी कमी नहीं है। लेकिन सबसे बड़ी कमी है, आज के युवा का एकाग्र न होना या लंबे समय के लिए एक चीज़, एक लक्ष्य पर एकाग्रता से मेहनत न कर पाना और इसका मुख्य कारण है मोबाइल फोन का गैर जिम्मेदारी से इस्तेमाल करना व अपना कीमती समय सोशल मीडिया पर बर्बाद करना।
इन्ही सभी मुद्दों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के दौरान जन्नत खत्री ने अपने अनोखे अंदाज में। कुछ किस्सों के उदाहरण तो जन्नत खत्री ने शायरी भरे अंदाज मे दिये। जन्नत खत्री ने कुछ इस तरह समय बांधा की कार्यक्रम में मौजूद हर युवा उनके मोटिवेशनल सीजन का हिस्सा बन गया। जहां उन्होंने खुद कुछ किस्से तो कुछ शायरी सुनाई वही आज के युवा के अधिकतम प्रश्नों के जवाब उन्होंने खुद बच्चों से ही निकलवा दिया जिससे बच्चो में में एक विशेष उत्साह देखने को मिला और जन्नत खत्री भी इन बच्चो को इस सेशन के गंतव्य तक पहुंचा पाई।
जन्नत खत्री के मोटिवेशनल सीजन का उत्साह बच्चों में कुछ इस प्रकार रहा के संपूर्ण सेशन के दौरान भी और खतम होने पर भी हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट थामने का नाम न ले रही थी। शहर भर में 100 से ज़्यादा सेमिनार कर चुकी मोटिवेशनल स्पीकर जन्नत खत्री ने यह भी बताया कि वे यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर नि:शुल्क मोटिवेशन और पढ़ाई करवाती हैं इसलिए कोई भी विद्यार्थी कभी भी उनका मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com