Faridabad NCR
पार्षद सुभाष आहूजा और उनकी टीम ने कोरोना योद्वाओं को किया सम्मानित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोविड-19 महामारी के संक्रमण की परवाह किए बगैर अपने कत्र्तव्य का पूरी ईमानदारी से पालन करने वाले कोरोना योद्वाओं को आज वार्ड-30 के पार्षद सुभाष आहूजा और उनकी टीम के सदस्यों जिसमें परविन्द्र मल्होत्रा (शंटी) सतीश आहूजा,सेक्टर-18ए प्रधान दिनेश सरदाना, ओल्ड मार्किट प्रधान बोधराज मक्कड़, ओल्ड सैट्रल मार्किट प्रधान पप्पू वर्मा ने सम्मानित किया। इस मौके पर ओल्ड थाना प्रभारी अजय कुमार, सेक्टर-19 चौकी इंचार्ज संदीप दाहिया, एमसीएफ एथ्सईएन ओमबीर, एसडीओ विरेन्द्र पाहिल तथा रविन्द्र चौहान, बीरसिंह दिवाकर, एमसीएफ सैनीटेशन विभाग से प्रमोद शर्मा तथा सफाई कर्मचरियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि कोरोना बिमारी को घर पर रहकर ही मात दी जा सकती है। उन्होनें कहा कि पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग में हमेशा खड़ी है लेकिन आपकों भी पुलिस का साथ देना है और घर से तभी निकला है जब ज्यादा जरूरी काम हो और बाजार में सामान लेने सिर्फ एक ही व्यक्ति को जाना है और सोशल डिस्टैंस बनाकर रखना है। इस मौक पर सुभाष आहूजा ने कहा कि यह कोरोना योद्वा जान हथेली पर रखकर काम कर रहे है ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि इनकी बातों को माने और लाकडाऊन को सफल बनाने में इनका पूरा पूरा सहयोग करें। सुभाष आहूजा ने कहा कि देश पर आई इस मुश्किल घड़ी में हम सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्रवान को अमल में लाना है और कोरोना का देश से भगाना है। इस अवसर पर अशोक गोयल, अशोक ढीगड़ा, पप्पू चावला, सचिन शर्मा, बंसीलाल, संजीव सचदेवा, प्रेम मेहता, राज सागर, सुरेश सेठी भी मौजूद थे।