Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : लिव फॉर नेशन संगठन, गौ रक्षा दल पलवल, बजरंग दल मानेसर को सूचना मिली कि एक आइशर कंटेनर 6 टेरी पलवल के रास्ते मेवात जायगी जिसे किठवाड़ी रोड पर पकड़ा जिसमे 19 गौवंश थे जिनमें से 8 गौलोक चले गए जिन्हें टीम द्वारा मिट्टी दी गई बाकी गायों को औरंगाबाद मितरोल गौशाला छोडा।
मोके पर अनिल कौशिक पुरखासिया, मोनू मानेसर, शैलेन्द्र हिन्दू, मनोज,प्रवीण वशिष्ठ, बलजीत यादव, पुनीत वशिष्ठ, सतीश, दिघोट टीम, टेकचंद, कर्षन आदि गौभक्तों थे। तकरीबन छः तस्कर दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे जो अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए।