Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में हिंदी विभाग द्वारा रचनात्मक कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर वशिष्ठ के सरंक्षण में हिंदी विभाग अध्यक्षा डाॅ.प्रतिभा चौहान द्वारा रचनात्मक कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में रचनात्मक लेखन में रुचि रखने वाले महाविद्यालय के 30 छात्रों ने भाग लिया। कहानी लेखन निर्णायक मंडल में डॉ.अमृता श्री और डॉ. पूनम ने बताया कि सभी छात्र- छात्राओं ने सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, युगीन परिदृश्य के ताने- बाने में बुनी हुई कहानियां लिखी लेकिन प्रथम विजेता आयुष ,बी.काॅम छात्र द्वारा लिखी कहानी मानवीय संवेदनाओं की सुन्दर अभिव्यक्ति थी। लघु कहानी लेखन में द्वितीय पुरूस्कार बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा नंदिनी पटेल को मिला जिसने नारीवादी सोच को कथ्य में बुना और तृतीय पुरूस्कार हिस्ट्री ऑनर्स की छात्रा सलोनी की बाल शोषण पर लिखी कहानी को प्राप्त हुआ।
प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर वशिष्ठ ने विजेता छात्रों और हिन्दी विभाग को बधाई दी तथा कैश पारितोषिक देकर विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया। हिन्दी विभाग अध्यक्षा डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. अमृता श्रीं ,डॉ. पूनम ने रचनात्मक लेखन में रुचि रखने वाले छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वो अपनी लेखन प्रतिभा कौशल का बिकास करते रहें।