Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर व उनकी टीम ने अवैध गांजा तस्कर अशोक को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर सेक्टर 58 से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी के कब्जे से 575 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बल्लभगढ़ से किसी अनजान व्यक्ति से यह गांजा लेकर आया था।
आरोपी परचून की दुकान चलाता है और अपनी दुकान पर ही लोगों को गांजा बेचता है।
आरोपी अशोक पुत्र विजय सेक्टर 58 का निवासी है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।