Faridabad NCR
15 साल से एक्साइज के मुकदमे में फरार PO को क्राइम ब्रांच 17 ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने अवैध शराब तस्करी के मुकदमे में 15 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राधेश्याम है जो फरीदाबाद के एसजीएम नगर का निवासी है। क्राइम ब्रांच की टीम में गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2004 में एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें अदालत से गैरहाजिर होने के कारण वर्ष 2007 में आरोपी को पीओ घोषित किया गया था। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने कई ठिकाने बदले परंतु उसे यह मालूम नहीं था कि पुलिस अंत तक अपराधियों का पीछा करती है और किसी भी समय उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके पीओके के मुकदमे में उसे अदालत में पेश किया जहां से अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।