Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 17 ने शराब तस्करी करते आरोपी को किया गिरफ़्तार, 3 पेटी देशी शराब बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने शराब तस्करी के मुक़दमे में आरोपी को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए आरोपी का नाम रामचरण उर्फ मोनू है जो एनआईटी की भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को स्कूटी पर शराब तस्करी करते क़ाबू कर लिया। आरोपी के क़ब्ज़े से 150 पव्वे देशी शराब के बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ एनआईटी नगर थाने मे अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी ने पैसों के लालच में आकर शराब तस्करी कर रहा था। पुलिस जाँच में सामने आया कि आरोपी के ख़िलाफ़ इससे पहले जुए शराब तस्करी के 3 मुकदमे दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।