Faridabad NCR
ताला तोड़ घर मे घुसकर आभूषण चोरी करने वाले 2 आरोपियों को क्राईम ब्राचं 48 ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने चोरी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जितेंद्र उर्फ चैटा तथा इरफान का नाम शामिल है जो डबुआ की नेहरू कॉलोनी के रहने वाले हैं। आरोपियों ने नेहरू कॉलोनी के ही रहने वाले एक दुकानदार की दुकान का ताला तोड़कर उसके घर से कीमती आभूषण चोरी किए थे। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित शहीद ने बताया कि उसकी नेहरू कॉलोनी में मकान के अंदर ही परचून की दुकान है। दिनांक 19 मई को वह अपने भाई की शादी में यूपी गया हुआ था। करीब तीन-चार दिन बाद उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। वह अपनी पत्नी के साथ वापस घर आया और उसने देखा कि उसके घर से कीमती सामान चोरी हो चुका है। दिनांक 23/24 की रात को उसकी दुकान का ताला तोड़कर उसके घर से आरोपियों ने सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना डबुआ में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दोनों आरोपियों को डबुआ एरिया से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए ही उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी इरफान के ऊपर चोरी के चार पांच मुकदमे दर्ज है और वह 3 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है वहीं आरोपी जितेंद्र के खिलाफ चोरी तथा अवैध हथियार के करीब 7-8 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपी कई बार जेल जा चुके हैं। आरोपियों ने दिनांक 23 मई की रात मौका देखकर दुकान का ताला तोड़ा और घर से आभूषण तथा ₹4500 चोरी कर लिए। चोरी करने के पश्चात आरोपी आभूषणों को पलवल में ले जाकर बेचने की फिराक में थे की पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से सोने की 01 अंगूठी, 03 कान की बाली, नाक का 01 लॉन्ग, सोने का पानी चढ़ा हुआ 01 हार व चांदी का 01 सिक्का, 01 अंगूठी, पैरों की 11 चुटकी, 03 जोड़ी पाजेब, बच्चों के हाथ के 2 जोड़ी कड़े तथा 02 पेंडल बरामद किए गए। आरोपियों ने बताया कि चुराए गए पैसे उन्होंने नशे में खर्च कर दिए। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।