Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने गुरुग्राम पुलिस की प्रिजन वैन पर हमला करने वाले एक और अन्य आरोपी सोनीपत निवासी मनजीत उर्फ मोटा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
दिनांक 1 फरवरी 2020 को आरोपी मनजीत ने नरेश सेठी व उसके साथियों के साथ मिलकर गुरुग्राम पुलिस की प्रिजन वैन पर गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर गुरुग्राम जाते समय रस्ते में हमला कर संदीप उर्फ काला को छुड़ा कर फरार हो गए थे।
जिस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला थाना डबुआ में दर्ज किया गया था।
उपरोक्त घटना में नरेश सेठी एवं उनके कई अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी मनजीत अपराधिक प्रवृत्ति का है जोकि पहले भी जेल जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।