Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 48 ने देशी कट्टे सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/DineshBhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 48 प्रभारी हिमांशु की टीम ने आरोपी को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुंदन फरीदाबाद के सारण गांव का रहने वाला है जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर पर्वतीय कॉलोनी सरपंच चौक से अवैध हथियार सहित काबू किया था। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को सारन थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं और वह दो बार जेल जा चुका है। आरोपी शराब का नशा करता है और रह चलते किसी व्यक्ति से भी झगड़ा कर लेता है। आरोपी ने बताया कि वह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में प्राइवेट काम करता था और वहां से यह देसी कट्टा करीब 1 महीने पहले ₹7000 में लेकर आया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।