Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त महोदय श्री ओम प्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच 48 व उनकी टीम ने ऑटो चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी
1. फरमान पुत्र मुमताज निवासी बड़खल फरीदाबाद।
2. जतिन पुत्र अरविंद निवासी नजदीक सुपर बेकरी सेक्टर 48 फरीदाबाद।
आरोपियों को कल दिनांक 9.7.2020 को बड़खल लेक रोड से मुकदमा हजा में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने लॉकडाऊन मे खर्चा पास ना होने के कारण इस ऑटो को चोरी किया था लेकिन यह ऑटो को बेच नहीं पाए थे।
जिन्होंने इस ऑटो को छुपा कर खड़ा कर रखा था कल दोनों आरोपी इस ऑटो को बेचने की फिराक में थे जिनको क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने दबोच लिया।
आरोपी जतिन एक बार पहले भी जेल जा चुका है। चोरी में फरमान पहली बार जेल जा रहा है।
आरोपियों से चोरी किया एक ऑटो बरामद हुआ है।