Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 जून। श्रीमान पुलिस आयुक्त के के राव के दिशा-निर्देशानुसार एवं श्री मकसूद अहमद पुलिस उपायुक्त अपराध के आदेश पर एवं श्री अनिल कुमार पुलिस आयुक्त अपराध के नेतृत्व मे प्रभारी अपराध शाखा निरीक्षक सत्यवान की टीम ने दिनांक 27-6-2020 को सूचना के आधार पर वहान चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी
शैकुल पुत्र रूददार गांव पचगांव थाना तावङू जिला नूंह मेवात।
प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक सत्यवान ने बताया कि आरोपी शैकुल को समयपुर चुंगी सैक्टर 58 बल्लभगढ से काबू किया पूछताछ करने पर आरोपी ने फरीदाबाद से मोटरसाईकिल व स्कूटी चोरी करना कबुल किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को मुक्दमा नम्बर 466/19 धारा 379 आई पी सी थाना सदर बल्लभगढ मे गिरफ्तार करके दिनांक 28-6-20 को माननीय अदालत से दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
दोराने रिमांड आरोपी से थाना सदर बल्लभगढ़, मुजेसर, सेंट्रल थाना, आदर्श नगर कोतवाली की वारदात सुलझाई गई है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी से 4 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी बरामद की गई है।,,,, आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।