Faridabad NCR
बैंक के साथ 3 लाख रुपए के फ्रॉड के मामले में 4 साल से फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच 56 ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने बैंक फ्रॉड के मामले में 4 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अभिषेक है जो नोएडा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने एचडीएफसी बैंक के साथ करीब 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। धोखाधड़ी के पश्चात आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार हो गया था जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। फरवरी 2019 में फरीदाबाद के सारण थाने में आरोपी के खिलाफ पीओ एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी जो अपने ठिकाने बदल बदलकर रहा था जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जो पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और प्राथमिक पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।