Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 56 ने 6 पेटी अवैध देशी शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने शराब तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी गिरफ्तार किया है
सुरेश प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रोशन (36) है जो फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में किराए के मकान पर रहता है। क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है और अपने ऑटो में अवैध शराब भरकर ला रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्टर 55 गेट पर नाकाबंदी शुरू कर दी और कुछ ही देर में सेक्टर 55 की मार्केट की तरफ से ऑटो चालक उधर आता हुआ दिखाई दिया और और पुलिस को देखकर ऑटो चालक अपना ऑटो वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा परंतु पुलिस पार्टी ने उसे मौके से ही काबू कर लिया और ऑटो चेक करने पर उसके अंदर से 6 पेटी अवैध शराब बरामद की गई जिसमें 1 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग तथा 5 पेटी देसी शराब मस्ताना शामिल थी। आरोपी को सेक्टर 58 थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई जिसमें सामने आया कि उसने यह ऑटो किराए पर ले रखा है। एक व्यक्ति ने सामान ढोने के लिए उसका ऑटो किराए पर किया था और ऑटो चालक ने पैसों के लालच में आकर अवैध शराब अपने ऑटो में रख ली तथा उसे बताए गए स्थान पर लेकर जा रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं ऑटो में शराब रखवाने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।