Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 56 ने वाहन चोर आरोपी को गिरफ्तार कर 2 सीएनजी ऑटो तथा 1 ई रिक्शा किया बरामद
 
																								
												
												
											Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम नरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने तीन वारदातों में शामिल आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विक्की उर्फ दुन्ना है जो बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को दिनांक 23 मई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी इससे पहले भी चोरी की वारदातों में जेल जा चुका है और वह 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही आरोपी ने फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया और उसने आदर्श नगर एरिया से दो सीएनजी ऑटो चोरी कर लिए। आरोपी ने वर्ष 2019 में पुलिस थाना खेड़ी पुल एरिया से एक ई-रिक्शा भी चोरी किया था। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी किए गए दो सीएनजी ऑटो तथा एक ई रिक्शा बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।

 
								