Faridabad NCR
बीके अस्पताल से फरार विचाराधीन कैदी नवीस सहित कैदी को भगाने व शरण देने वाले चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच 65 और ऊंचागांव की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश तथा ऊंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार व उनकी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीके अस्पताल से फरार हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी नवीस उर्फ नाहर को भगाने में मदद करने व शरण देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों में हॉस्पिटल से फरार विचाराधीन कैदी नवीस, दोस्त आकाश, साला योगेश, तथा एक अन्य दोस्त धर्मेंद्र उर्फ मुखिया का नाम शामिल है। आरोपी नवीस फरीदाबाद के तिगांव, आकाश नीमका तथा आरोपी योगेश यूपी के दनकौर में स्थित गढ़ी बांजरपुर और धर्मेंद्र दनकौर में स्थित लीलखा गांव का रहने वाला है। वर्ष 2021 के हत्या के मुकदमे में सजा काट रहे आरोपी नवीस को इलाज के लिए बीके अस्पताल लाया गया था जहां 13 जून को आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। क्राइम ब्रांच की टीम हरियाणा और यूपी में 4 दिन तक लगातार छापेमारी करती रही। आरोपी की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और कई स्थानों पर दबिश दी गई। सीसीटीवी में पुलिस को आरोपी आकाश,आरोपी नवीस को नीमका के आसपास गाड़ी में ले जाता हुआ दिखाई दिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश को गिरफ्तार किया जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह आरोपी को उत्तर प्रदेश, बिलासपुर छोड़ कर आया था जहां पर वह अपने साले योगेश और दोस्त धर्मेंद्र उर्फ मुखिया के पास शरण ले रखी है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम आरोपी की धरपकड़ के लिए बिलासपुर पहुंची लेकिन आरोपी धर्मेंद्र उर्फ मुखिया ने आरोपी कैंदी नवीश को पुलिस की गिरफ्त से बचाने के लिए वहां से निकाल दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल आरोपी धर्मेंद्र उर्फ मुखिया को बिलासपुर से तथा आरोपी आकाश को नीमका से गिरफ्तार करके आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आरोपी योगेश और फरार आरोपी नवीश को आज पलवल से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नवीस के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास लड़ाई झगड़ा अवैध हथियार इत्यादि धाराओं के तहत 6 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने वर्ष 2021 में तिगांव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी जिसका मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात कल दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।