Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 65 ने दो अलग-अलग मुकदमों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 31.500 किलोग्राम डोडा पोस्त (भुक्की) की बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश तथा एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी तरुण कुमार की टीम ने निशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मुकदमा में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बाबा(26) कथा आकाश(22) का नाम शामिल है। दोनो आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले है जो फरीदाबाद के सीकरी गांव में किराए पर रह रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को सेक्टर 58 थाना एरिया से अवैध नशे सहित काबू कर लिया। आरोपी बाबा के कब्जे से 16.200 तथा आरोपी आकाश के कब्जे से 15.300 किलोग्राम डोडा पोस्त भुक्की बरामद की गई। दोनों आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी फरीदाबाद में ट्रक ड्राइवर के साथ हेल्पर का काम करते हैं और उत्तर प्रदेश से भूक्की लाकर फरीदाबाद में बेचते हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान आरोपियों के अन्य साथियों की के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनकी धरपकड़ की जाएगी।