Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 65 ने दुष्कर्म और भ्रूणहत्या के मामले में 16 साल से फरार आरोपी पीओ को किया गिरफ्तार
FaridabadHindustanabtak.com/DineshBhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा जघन्य अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी तरुण कुमार की टीम ने दुष्कर्म के मुकदमे में 16 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रफीक(33) है जो राजस्थान के डीग जिले के घगवाड़ी गांव का रहने वाला है। सितंबर 2008 में सदर बल्लभगढ़ थाने में दुष्कर्म तथा भ्रूण हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपने भाई की साली को झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई तो 7 महीने के भ्रूण को गिरवाने के लिए फतेहपुर बिलोच में स्थित महावीर हॉस्पिटल में आए थे जहां पर पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक भ्रूण को गिराया जा चुका था। इस मामले में पीड़ित लड़की के बयान करवाए गए जिसके आधार पर सदर बल्लभगढ़ थाने में भ्रूण हत्या और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदल कर रहने लगा। आरोपी को माननीय अदालत द्वारा अगस्त 2009 पुलिस पीओ घोषित किया गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी की दर पकड़ के लिए कई स्थानों पर रेड डाली और गुप्त सूत्रों तथा तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।