Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 65 ने करीब 50 पुड़िया में भरा 530 ग्राम गांजा किया बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने गांजे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम चिरंजी लाल है जो फरीदाबाद के सीकरी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम चावला कॉलोनी के पास गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी चावला कॉलोनी के फुटपाथ पर लगने वाली सब्जी मंडी में आकर गांजे की पुड़िया बेचता है और वह कुछ समय पश्चात वहां पर गांजा बेचने आएगा। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम सब्जी मंडी पहुंची। थोड़ी देर पश्चात आरोपी वहां पर पहुंचा जिसने अपने कंधे पर एक थैला टांग रखा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से गांजे की लगभग 50 पुड़िया बरामद की गई जिसका वजन 530 ग्राम पाया गया। आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को थाने में लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदि है और बिना मेहनत किए पैसे कमाने के लालच में उसने गांजा बेचना शुरू कर दिया। आरोपी ने बताया कि वह कोसी से फुटकर में किसी व्यक्ति से गांजा खरीद कर लाया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह गांजा लाकर उसकी पुड़िया बना लेता था और लेबर चौक, सब्जी मंडी, बस स्टैंड इत्यादि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर इसे बेचने का काम करता था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।