Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 65 ने मेवला महाराजपुर से लोहे की 7 प्लेट चोरी करने वाले तीन आरोपियों से चोरी का एक अन्य मामला सुलझाया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 65 प्रभारी तरुण की टीम ने एक सप्ताह पहले चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से चोरी का एक अन्य मामला सुलझाया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरज, अमन तथा सुनील का नाम शामिल है। तीनों आरोपी मेवला महाराजपुर गांव के रहने वाले हैं और आपस में भाई हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुछ दिन पहले तीनों आरोपियों को चोरी के एक मामले में चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपियों को बल्लबगढ़ अनाज मंडी से गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने मेवला महाराजपुर सरकारी स्कूल के पास से फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए प्रगति कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा रखी गई लोहे की 70 किलोग्राम वजनी 7 प्लेट चोरी की थी जिनका कुल वजन करीब 500 किलोग्राम था और उनकी कीमत करीब 65000 रुपए थी।
आरोपियों के कब्जे से चोरी का सारा सामान और वारदात में प्रयोग ऑटो बरामद किया गया। आरोपियों से मामले में गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने सेक्टर 58 एरिया में दिसंबर 2023 में एक महिला के साथ की गई वारदात के बारे में खुलासा किया। आरोपियों को इस मामले में प्रोडक्शन पर लेकर पुलिस पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने एक महिला को बातों में उलझाकर उसके कान के टॉप्स उतार लिए जिसे बेचकर उनके हिस्से में करीब 7000 एक के हिस्से में आए जिनमें से ₹2200 पुलिस ने बरामद किए तथा बाकी के पैसे आरोपियों ने खर्च कर दिए। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।