Connect with us

Faridabad NCR

क्राइम ब्रांच 65 ने एसटीएफ पलवल की मदद से लूट व हत्या के मुकदमे में 23 साल से फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने एसटीएफ पलवल की मदद से हत्या व लूट के मुकदमे में 23 साल से फरार 5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजेंद्र है जो रेवाड़ी के धारूहेड़ा का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 50 वर्ष है और वह ऑटो चलाने का काम करता है। सितंबर 2000 में सिटी बल्लभगढ़ थाने में लूट व हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी में अपने 7 अन्य साथियों के साथ मिलकर आदर्श नगर स्थित दो मकानों में घुसकर हथियार के बल पर जेवरात व पैसे लुटे थे। लूट के दौरान मकान मालिक ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मकान मालिक के सिर में गहरी चोट मारी जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी मकान से करीब 20 तोला सोना, 1 किलोग्राम चांदी तथा ₹25000 लूट कर फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए उस समय आरोपी भूरे, बिजेंदर, बूचा तथा बबलू को गिरफ्तार कर लिया वहीं आरोपी राजेंद्र, बोना, शेरू तथा दानी पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहे थे। माननीय अदालत ने फरार चल रहे उक्त चारों आरोपियों को पीओ घोषित कर दिया जिसके पश्चात वर्ष 2004 में पुलिस द्वारा आरोपी बोना को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। आरोपी को अदालत द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाई गई जहां जेल में सजा काटते हुए आरोपी बोना की मृत्यु हो गई। आरोपी राजेंद्र, शेरू तथा दानी अभी भी फरार चल रहे थे जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस विभाग ने उनपर 5-5 हजार रुपए का नकद इनाम घोषित कर किया। कल पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए एसटीएफ पलवल की मदद से आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के अन्य साथियों के खिलाफ फरीदाबाद के एनआईटी, पलवल तथा होडल में सेंधमारी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए तथा अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com