Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 85 ने 2 आरोपी चोरों को गिरफ्तार कर 2 मोटरसाइकिल की बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/DineshBhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंद्र सिंह की टीम ने चोरी के मुकदमों में दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए आरोपियों में भूपेंद्र उर्फ छोटू तथा अमरजीत उर्फ लांबा का नाम शामिल है जो दोनों आरोपी फरीदाबाद के सूर्य विहार एरिया के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित काबू किया था। आरोपियों से जब मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर सके। इसके पश्चात उनसे मामले में गहनता से पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल सितंबर 2023 में तथा दूसरी मोटरसाइकिल फरवरी 2024 में खेड़ीपुल एरिया से चोरी की थी जो दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल खुद के उपयोग के लिए रखते थे जिन्हे पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अमरजीत ऑटो चलाता है वहीं आरोपी भूपेंद्र पिकअप चलाने का काम करता है। आरोपी भूपेंद्र उर्फ़ छोटू पहले भी चोरी व अवैध हथियार के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।