Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच 85 ने सराहनीय कार्य करते हुई चोरी करने वाले 2 आरोपियों पंकज निवासी गांव रायदासका पलवल व आरोपी मुस्तकीम सैफी निवासी गांव बडखल फरीदाबाद को दबौचा है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 85 ने सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को चोरी सुदा स्प्लेंडर मोटरसाईकिल के साथ दशहरा ग्राउंड एन.आई.टी. फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ पर आरोपियों से थाना मुजेसर के 2 मुकदमें, थाना आदर्श नगर का 1, थाना कोटवाली का 1, थाना धौज का 1 मुकदमा सुलझाया है।
आरोपियों से उपरोक्त मुकदमों में 4 मोटरसाईकिल व एक स्कूटी को बरामद किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।