Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच 85 ने एक चोरी करने वाले आरोपी साहिल उर्फ अजित को गुप्त सूत्रों के आधार पर थाना मुजेसर के चोरी के मुकदमें में नंगला इन्क्लेव एन आई टी फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है
आरोपी की पहचान साहिल उर्फ अजित निवासी गांव भागरौला थाना खेडकी दौला जिला गुरुग्राम हाल निवासी नंगला इन्क्लेव एन आई टी फरीदाबाद के रुप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया की आरोपी पहले भी थाना सारन फरीदाबाद में 3 चोरी की बारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी चोरी शुदा ऑटो को बेचने के फिराक में था।
आरोपी ने दिनांक 04 दिसम्बर को थाना मुजेसर के एरिया में एक CNG ऑटो को चोरी किया था। आरोपी नशे का आदि है नशे कि पूर्ती के लिए चोरी की बारदातों को अंजाम देता है।
आरोपी से चोरी शुदा CNG ऑटो नंगला इन्क्लेव एन आई टी फरीदाबाद से बरामद कर लिया गया है।
क्राईम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।