Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शहर में हो रही चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त श्रीमान ओ पी सिहं के द्वारा अपराधियों कि धर पकड़ व अपराध पर अंकुश लगाने व आरोपियो को सलाखों के पिछे भेजने के सभी क्राइम ब्रांच, थाना एवं चौकियों को निर्देश दिये जा चुके है जिसपर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को एनआईटी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियो की पहचान साहिल खान निवासी एस जी एम नगर फरीदाबाद एवं आरोपी साबुद्दीन उर्फ काले निवासी गांव टिकाऊली भूपानी फरीदाबाद के रुप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे गांजा, स्मैक एवं शराब का नशा करते है। जो पैसे के लिए आरोपी चोरी की घटनाओं को अनजाम देते है। आरोपियो ने थाना एनआईटी के थानाक्षेत्र में दिनांक 10 अप्रैल को गैंस सिलेंडर की चोरी की घटना को अनजाम दिया है।
पुलिस टीम ने आरोपियो से 4 गैस सिलेंडर बरामद किये है।
आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया है।