Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 85 ने चोरी के मामले में कबाड़ी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लोहे का 1300 किलो सामान और ₹2000 नकद किए बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 85 की टीम ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास उर्फ विकेश तथा शरीफ का नाम शामिल है। दोनों आरोपी बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में रहते हैं। 3 जून को सेक्टर 58 थाने में चोरी के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी विकास सेक्टर 25 में स्थित एक फैक्ट्री में गाड़ी पर ड्राइवरी करता है। आरोपी विकास 2 जून को पृथला की ओर से गाड़ी में लोहे की रोड़ भरकर फैक्ट्री में ला रहा था जिसने लालच में आकर रास्ते में ही 13 क्विंटल लोहे का सामान गायब कर दिया था और गाड़ी को गुडईयर चौक पर छोड़कर भाग गया था। शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने चोरी का सामान सुभाष कॉलोनी में कबाड़ी शरीफ को बेच दिया था और उससे ₹3000 लिए थे और बाकी के पैसे बाद में लेने की बात कही थी। आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आरोपी कबाड़ी शरीफ को भी गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद किया गया तथा आरोपी विकास से चोरी का सामान बेचकर प्राप्त पैसों में से ₹2000 बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है