Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच सैक्टर 85 ने आरोपी राजिव उर्फ भोला निवासी पहाडी नम्बर 3 डबुआ फरीदाबाद को दौरान गस्त भारत कालोनी कच्चा रोड से गिरफ्तार किया है।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 85 ने बताया कि पुलिस टीम भारत कालोनी कच्चा रोड पर गस्त कर रही थी आरोपी राजीव उर्फ भोला वहां से गुजर रहा था पुलिस को संदिग्ध होने पर पुलिस ने जब उसको रूकने को कहा तो वह भागने लगा पुलिस ने दबोच कर तलाशी ली तो आरोपी से कट्टा बरामद हुआ।
जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने थाना खेड़ी पुल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। आरोपी ने बताया कि आरोपी शौकिया तौर पर अपने पास रखता था।
पूछताछ में आरोपी उपरोक्त ने बताया कि आरोपी यह देसी कट्टा उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाया है। उपरोक्त आरोपी अपने दोस्त इस्लाम निवासी हरी नगर फरीदाबद से मिलने आया था।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 85 ने हरीनगर मे इस्लाम नाम के व्यक्ति को तलाशा पर इस नाम का कोई व्यक्ति हरीनगर मे रहना नही पाया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा।