Faridabad NCR
ओल्ड फरीदाबाद में चाकूओं से हमला करने के मामले में अपराध शाखा व थाना ओल्ड पुलिस टीम ने 10 आरोपियों को किया राउंड अप
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 दिसंबर। बता दें कि थाना ओल्ड फरीदाबाद में अंजली वासी बसेल्वा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 24 दिसंबर को अपने भाई अशूंल के साथ बाजार गई थी । हिमांशू व रोहित पुत्र सोनू उसके भाई से पूरानी रंजिस को रखते थे, जिन्होंने अपने साथी रुपेश, राहुल, करन कोली, सोहिल खान, वंश, दिपक, साजिद, जतिन व हर्ष के साथ मिलकर चाकू, डंडे लेकर उसके भाई अंशूल पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। मौके पर घायल अंशुल को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया।
जिस शिकायत पर 24 सितंबर को ही हत्या के प्रयास वह अन्य धाराओं के अंतर्गत थाना ओल्ड फरीदाबाद में मामला दर्ज कर लिया गया।
25 दिसंबर को अंशुल की सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
मामले में पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में त्वरित करवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ, अपराध शाखा सेक्टर 30 तथा स्थानीय पुलिस टीम ने 10 आरोपियों को राउंड अप किया है। राउंड अप किए गए आरोपियों में हर्ष, रोहित, हिमांशु, कर्ण, साजिद, रूपेश, करण, वासु, दीपक और जतिन के नाम शामिल हैं।
आरोपियों से मामले में पूछताछ जारी है।