Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार की टीम ने फरार चल रहे आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी एक शातिर अपराधी है जिस पर स्नैचिंग के दो मुकदमे दर्ज हैं और इससे पहले भी आर्म्स एक्ट के मुकदमों में दो बार जेल जा चुका है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गलत संगत में होने के कारण स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लग गया।
आरोपी के दो अन्य साथी इन मामलों में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह काफी समय से फरार चल रहा था जिसे गुप्त सूत्रों की सहायता से सेक्टर 12 से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धर्मु पुत्र राजेंद्र पलवल के भिडुकी गांव का रहने वाला है जिसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।