Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह द्वारा जिले में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए दिए गए दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने दो शातिर आरोपियों को चोरी के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राशिद और रिजवान का नाम शामिल है।
आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में चोरी की धाराओं के तहत 4 मुकदमे दर्ज है जिसमें इन्होंने चार मोटरसाइकिल चोरी की थी।
क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी रिजवान को अवैध देसी कट्टे सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आरोपी रिजवान को अदालत में पेश कर के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान सामने आया कि आरोपी रिजवान ने अपने साथी आरोपी राशिद के साथ मिलकर जिले में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
इसके पश्चात आरोपी रिजवान की सूचना पर आरोपी राशिद को चोरी की मोटरसाइकिल सहित चंदावली पुल से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस व चोरी की गई चार मोटरसाइकिल बरामद की।
आरोपी राशिद पुत्र आस मोहम्मद @आसु व आरोपी रिजवान पुत्र इसराईल दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं जीने अदालत में पेश कर के जेल भेज दिया गया है।