Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने 2 दिन पहले सेक्टर 22 हार्डवेयर रोड से चोरी 150 किलोग्राम नट बोल्ट की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रविंद्र उर्फ राजू तथा विजय का नाम शामिल है।
स्पेयर पार्ट्स दुकान मालिक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसकी दुकान से 150 किलोग्राम नट बोल्ट चोरी किए हैं।
पीड़ित की शिकायत पर थाना मुजेसर में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को लेबर चौक से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए ही उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इससे पहले आरोपी रविंद्र मोटरसाइकिल चोरी तथा आरोपी विजय लड़ाई झगड़े के केस में जेल की हवा खा चुका हैं।
आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 150 किलोग्राम नट बोल्ट पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।
पूछताछ पूरी होने तथा बरामदगी के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।