Faridabad NCR
333 ग्राम गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा AVTS की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में नशातस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने नशा तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बजरंगी उत्तर प्रदेश के गांव बिलारी का रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद के चंदन नगर में किराए के मकान पर रहता था। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 58 थानाक्षेत्र से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 333 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह पहले एक फैक्ट्री में काम करता था लेकिन उसकी नौकरी छूट गई। आरोपी खुद भी गांजा पीने का आदी है जो नशे की आपूर्ति के लिए नशा तस्करी करता है। उसने बताया कि यह गांजा वह दिल्ली के सदर बाजार से किसी व्यक्ति से लेकर आया था जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।