Faridabad NCR
चोरी के मामले में अपराध शाखा AVTS की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल फरार चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रेमचंद गांव महमान कॉलोनी मोहना फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर वर्ष 2024 में GITI संस्थान में हुई चोरी के UPS की 120 बैटरीयां, LED TV 43″ SAMSUNG, 1 NVR, 1 UPS (3KVA), 1 EPBAX, 4 PATCH PANEL, 24 PORT SWITCH-2, 5 FLOOD LIGHTS इत्यादि के मामले में मोहना से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चोरी को अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी विरेन्द्र उर्फ बिट्टू, सुमेश और दुकान दार सुदेश(सामान खरीदने वाला) को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियो ने सामान को दुकानदार क 75000/-रु में बेचा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी प्रेमचंद पर पूर्व में भी 2 मामले चोरी के दर्ज है। जिसमें से एक गुरुग्राम में तथा दुसरा थाना सुरजकुण्ड में दर्ज है।